विनीत सेठी/ प्रयागराज: संगम नगरी में कोरोना का मामला तेजी से बढ़ रहा है, मुख्य चिकित्साधिकारी जीएस वाजपेयी के अनुसार 24 घंटे में 233 कोरोना के नये मरीज सामने आये हैं, जबकि संक्रमण से 3 लोगों की मौत हुई है, जनपद में अबतक कोरोना के कुल 4034 केस सामने आए हैं, वहीं संक्रमण से मरने वालों का आकंड़ा 75 तक पहुंच गया है, जिले में कुल 1700 एक्टिव केस हैं और 1864 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है, 395 लोग का होम आइसोलेशन कम्पलीट हो चुका है, रविवार को 1116 सम्भावित संक्रमित मरीजों के सैंपल लिए गए, जबकि 1749 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है|