आदित्य/प्रयागराज: संगमनगरी में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़त हो रही है, बुधवार को जनपद में कोरोना के 8 नये केस सामने आये हैं, जबकि कोरोना संक्रमण से 65 वर्षीय करैली निवासी एक शख्स की मौत हो गई, कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ ऋषि सहाय के अनुसार जनपद में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 214 केस सामने आये हैं, जिनमें कुल 54 एक्टिव केस हैं वहीं इलाज के बाद कुल 157 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, आज कुल 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें एक शख्स दारागंज का निवासी है, एक जीआरपी, 1 गद्दोपुर फाफामऊ, 1 शाहगंज, दो लोग एसआरएन तथा एक व्यक्ति तिलक नगर अल्लापुर का है, कोविड-19 L-1 हॉस्पिटल कोटवा में कुल 30 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं, एल-1 हॉस्पिटल से फूलपुर के एक शख्स को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 20 संक्रमित मरीज एसआरएन L-3 चिकित्साल में भर्ती हैं, जबकि दो लोगों को एसजीपीजीआई लखनऊ, एक व्यक्ति को राम मनोहर लोहिया लखनऊ और एक को मेदांत हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, एल-3 हॉ़स्पिटल से आज 4 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, जिसमें 2 सिविल लाइंस, एक होलागढ़ तथा एक मालवीय नगर के हैं, बुधवार को 301 संभावित संक्रमितों के सैंपल लिए गये हैं, वहीं एक मई के बाद प्रयागराज में आये 1 लाख 52 हजार 658 व्यक्तियों के डीटेल पोर्टल पर अपलोड किेए गये हैं, अपर चिकित्सा अधिकारियों के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम के साथ कंट्रोल रूम 24 घंटे काम कर रहे हैं, जिनके नंबर 0532-2641577, 0532-2641578 और 7458825340 हैं|