आदित्य/प्रयागराज: संगमनगरी में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेज़ी बनी है, सोमवार को जनपद में कोरोना के 16 नये केस सामने आये हैं, इस के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 206 तक पहुंच गई, कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय के अनुसार आज GRP में 10 कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है, जबकि एक संक्रमित जवान RPF का कांस्टेबल है, यह रेलवे कॉलोनी सुबेदारगंज में ही रहते हैं, जो चार दिनों पहले बुखार की शिकायत पर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें कोरोना की जांच के लिए कालिंदीपुर क्वारंटाइन सेंटर रेफर कर दिया, वहीं पूर्व एसएसपी के संपर्क में रहने वाला एक पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, पिछले दो महीने से कालिंदीपुरम क्वारंटाइन सेंटर में सुरक्षाकर्मी के पद पर तैनात फिरोजाबाद के युवक को बुखार की शिकायत पर एसआरएन में 18 जून को सैंपलिंग कराई गई, तो वह भी जांच में पॉजिटिव निकला, वहीं अल्लापुर के रामानन्द नगर में रहने वाले एक युवक को बुखार था, उसने एसआरएन अस्पताल में जाकर जांच कराई तो पता चला कि वह भी कोरोना पॉजिटिव है, वहीं इन मरीजों में सिविल लाइंस एक अपार्टमेंट में रहने वाली 85 साल की बुजुर्ग महिला भी पॉजिटिव पाई गई हैं, इनके बेटे और बहू भी चार दिन पहले ही पॉजिटिव मिले थे, आपको बता दें कि शहर में कोरोना के पहले मरीज की पुष्टि 6 अप्रैल को हुई थी, जिसके बाद से शुरु हुआ ये आंकड़ा 206 तक पहुंच गया है, अब जून में कोरोना के मरीजों के आने का औसत प्रतिदिन 4.5 मरीज से अधिक है |