आदित्य/प्रयागराज में कोरोना के तीन और नये मामले सामने आने से जनपदवासियों में महामारी को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 12 तक पहुंच गई है, तीनों नये पॉजिटिव केस लूकरगंज इलाके के आर्किटेक के परिवार से ही हैं, इसके पहले इंजीनियर और उसकी पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, सभी संक्रमितों का इलाज कोटवा के कोविड-19 एल वन हॉस्पिटल में हो रहा है, आपको बता दें कि 1 मई को प्रयागराज में कोरोना के चार मरीज सामने आये थे जिसमें लूकरगंज इलाके के एक इंजीनियर भी थे, जिसके बाद शनिवार को उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी, इंजीनियर के परिवार में कुल 20 लोग हैं, जिनमें 11 लोगों की जांच हो चुकी है, और बाकी लोगों की जांच की जा रही है, अब एक ही परिवार में कोरोना के पांच लोग संक्रमित पाये जाने से इलाके में दहशत है, लूकरगंज इलाके को सैनेटाइज कराया जा रहा है, प्रशासन ने आस पास के इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया है यहां किसी भी तरह की आवजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित है |