आदित्य/प्रयागराज: तीन कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है, अचानक कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया, दो कोरोना पॉजिटिव मामले यमुनापार के शंकरगढ़ क्षेत्र और तीसरा केस शिवकुटी थाना क्षेत्र में सामने आए हैं, गुरुवार को इन सभी की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी, शंकरगढ़ के दोनों व्यक्ति पिता की मौत की सूचना पर मुंबई से प्रयागराज आए थे, जबकि शिवकुटी निवासी पीड़ित का इसलिए टेस्ट कराया गया कि उसने बीते दिनों वाराणसी के कोरना पॉजिटिव शख्स के साथ ट्रेन यात्रा की थी, शंकरगढ़ और शिवकुटी इलाके को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है साथ ही तीनों संक्रमितों को अब कोविड 19 के लिए बने L 1 अस्पताल में भर्ती किया जाएगा, प्रयागराज में अब तक कुल चार संक्रमित केस आए हैं, हालांकि इनमें पहला संक्रमित युवक ठीक हो चुका है।