प्रयागराज में लॉकडाउन के बीच एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां 224 बटालियन सीआरपीएफ के एक जवान ने पूरे परिवार को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली, दिल को दहलाने वाला यह मामला गंगापार के पड़िला महादेवन इलाके के CRPF ग्रुप सेंटर का है, प्रयागराज के मेजा सिरसा इलाके का रहने वाला सीआरपीएफ जवान विनोद कुमार यादव CRPF ग्रुप सेंटर पड़िला में ड्राइवर था, पारिवारिक कलह की वजह से पहले उसने अपनी पत्नी विमला, बेटे संदीप और बेटी सिमरन को गोली मारकर हत्या कर दी, इसके बाद खुद भी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की जानकारी दी जाएगी |