प्रयागराज के सबसे बड़े अस्पताल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय से एक अमानवीय तस्वीर समाने आई है, जहां एक गार्ड ने बुजुर्ग महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी, तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आरोपी गार्ड को गिरफ्तार किया गया है, पीड़ित महिला का स्वरूप रानी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है|
बताया जाता है गुरुवार की रात ट्रामा सेंटर में रात करीब 11 बजे एंबुलेंस से एक मरीज को लाया गया था, जिसे इमरजेंसी में भर्ती किया जा रहा था, इस दौरान ट्रामा सेंटर के गेट पर बैठी बुजुर्ग महिला को गार्ड संजय मिश्रा ने हटने के लिए कहा, लेकिन महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं होने से वह नहीं समझ पाई, जिसके बाद तैनात गार्ड संजय मिश्रा ने नाराज होकर बुजुर्ग महिला को लातों से पिटाई कर दी, बुजुर्ग महिला की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
हॉस्पिटल में गार्ड की पिटाई से बुजुर्ग महिला को काफी चोट आई है, अस्पताल प्रशासन ने सिक्योरिटी गार्ड को सस्पेंड कर उस कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया है।