प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध: सीएम योगी आदित्यनाथ

प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध: सीएम योगी आदित्यनाथ

लॉकडाउन के दौरान अन्य प्रदेशों में फंसे कामगारों को राज्य में सुरक्षित वापसी के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रवासी श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह बात फिर दोहराई, यूपी में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क ट्रेनों और बसों की व्यवस्था कर अब तक 27 लाख से अधिक मजदूरों की सुरक्षित प्रदेश वापसी कराई गई है, सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से सम्बंधित राज्य सरकारों से श्रमिकों की सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है, जिससे कामगारों की प्रदेश वापसी के लिए निःशुल्क ट्रेनों की व्यवस्था की जा सके, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरे देश से श्रमिकों के लिए नि:शुल्क ट्रेनों का संचालन आगे भी जारी रहेगा, जब तक कि इच्छुक श्रमकि वापस अपने प्रदेश नहीं लौट आते, यूपीसीडा के अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वदेशी के प्रोत्साहन लिए एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने पर बल दिया, इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को नए लैंड बैंक की सम्भावनाओं की जानकारी दी, उन्होंने कहा कि भूखण्डों के ऑनलाइन आवंटन की व्यवस्था यूपीसीडा की वेबसाइट के तहत निवेश मित्र के माध्यम से की जा रही है, आवेदन पत्रों का निस्तारण किया जा रहा है, जीआईएस मैपिंग के माध्यम से भूखण्डों के सम्बन्ध में कार्यवाही की जा रही है, सीएम योगी ने कहा कि निवेशक उत्तर प्रदेश में उद्योग-धंधे को और ज्यादा विकसित कर राज्य में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करें, कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुए तत्काल इमरजेंसी सेवाएं और जरूरी ऑपरेशन शुरू किया जाए |

Share on Social Media

2 thoughts on “प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध: सीएम योगी आदित्यनाथ

  1. Wow that was strange. I just wrote an incredibly long comment but after I clicked submit my comment didn’t appear.
    Grrrr… well I’m not writing all that over again. Anyway, just wanted
    to say fantastic blog!

  2. I just like the valuable info you provide on your articles.
    I’ll bookmark your blog and take a look at once more right here regularly.
    I’m slightly sure I will learn lots of new stuff right right here!
    Good luck for the following!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *