नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली में प्रवासी मजदूरों के साथ बातचीत की, ये प्रवासी श्रमिक हरियाणा से पैदल झांसी अपने घरों को लौट रहे थे, इसी दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पास इन मजदूरों के साथ बातचीत की और उनका हाल जाना, वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल चल रहे मजदूरों को उनके घरों तक ले जाने के लिए गाड़ियों का इंतजाम किया, एक श्रमिक ने बताया कि लॉकडाउन के चलते काम बंद होने से वह हरियाणा से चलकर झांसी जा रहे हैं, राहुल गांधी ने मजदूरों से काफी देर तक बातचीत की।
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस से मुसीबत का सामना कर रहे गरीबों, किसानों एवं मजदूरों तक ‘न्याय’ योजना की तर्ज पर मदद पहुंचाने की मांग करते हुए, मोदी सरकार से अपील की थी कि वह आर्थिक पैकेज पर पुनर्विचार करें और सीधे लोगों के खातों में पैसे डालें, सरकार को अर्थव्यवस्था में आने वाले ‘तूफान’ का मुकाबला करने की तैयारी रखनी चाहिए ।