भारत में सोमवार ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा, रविवार की शाम को ईद का चांद दिखने के बाद जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने ईद का ऐलान कर दिया है।
इस मौके अपना दल ‘एस’ की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने ईद की बधाई देते हुए उत्तर प्रदेश समेत देश की सुख, समृद्धि और विकास की कामना की हैं, उन्होंने कहा कि रमजान के इस पवित्र महीने में लोग रोजा रखते हैं, मैं उन सबको बधाई देती हूं, देश में आपसी भाईचारा और प्रेम का माहौल बना रहे सभी लोग मिल-जुलकर समाज, राज्य और देश को आगे बढ़ाएं। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं MLC आशीष पटेल और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने भी लोगों को ईद की बधाई देते हुए कहा कि यह त्यौहार आपसी भाईचारा और प्रेम का संदेश देता है।