रंग और हर्षोल्लास का त्योहार होली धूमधाम से मना जा रहा है, इस अवसर पर लोग एक-दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं इसी क्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाएगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को होली की बधाई दी है, कोरोना वायरस के दहशत के बीच देश भर में होरियारों ने जमकर हुडदंग मचाया,तो वहीं धार्मिक नगरी प्रयागराज में भी जमकर होली खेली गई, हालांकि सुबह से खराब मौसम और बारिश के चलते लोग घरों से थोड़ी देर से निकले लेकिन दोपहर होते होते होली पूरे शबाब पर दिखी।