जीतेंद्र विश्वकर्मा/फतेहपुर: यूपी में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, तो वहीं अब तक ग्रीन जोन में रहा फतेहपुर भी कोरोना के महामारी सीधे चपेट में आ गया है, शुक्रवार को जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र में पहला कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है, संक्रमित युवक 2 मई को मुंबई से बिंदकी तहसील अपने गांव नया पुरवा पहुंचा था, जिसे ट्रैवल हिस्ट्री के अनुसार 4 मई को सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, शुक्रवार को आई रिपोर्ट में व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है, बताया जाता है कि युवक ने कोरोना संक्रमित महिला के साथ सफर किया था, डीएम संजीव सिंह का कहना है कि जनपद में युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे इलाके को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए गांव में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, साथ ही कंटेनमेंट एरिया को सेनिटाइज कराया जा रहा है।
वहीं फतेहपुर की सांसद और केंद्र राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जनपदवासियों से सोशल डिस्टेंस मेंटन करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों का अनुपालन करने की अपील की, और सक्षम लोगों से ज़रुरतमंदों की मदद का आग्रह किया।