जीतेंद्र विश्वकर्मा/फतेहपुर: कोरोना महामारी में मुंबई से ऑटो रिक्शा चलाकर गांव लौट रहा एक परिवार घर पहुंचने के पहले ही दुर्घटना का शिकार हो गया, दर्दनाक एक्सीडेंट में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हैं, यह हादसा फतेहपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर खागा कोतवाली के महिचा मंदिर के पास मंगलवार को हुआ, जहां एक तेज रफ्तार टैंकर ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिसमें सवार ऑटो ड्राइवर की पत्नी और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टैक्सी चालक राजन और उसके बड़े भाई और भांजा बुरी तरह घायल हुए हैं, हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया, घायलों को सीएससी हरदो में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें फतेहपुर के लिए रेफर किया गया है।