मशहूर निर्माता निर्देशक अनिल सूरी का निधन हो गया है, 77 वर्षीय अनिल सूरी कोरोना वायरस से संक्रमित थे, उनके भाई राजीव सूरी ने अनिल के निधन की पुष्टि की है, राजीव के मुताबिक अनिल की तबीयत कुछ दिन से खराब चल रही थी, उन्हें बुखार भी था, लेकिन जब अनिल को सांस लेने में तकलीफ हुई, तो बुधवार रात अस्पताल में भर्ती किया गया, गुरुवार को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने गुरुवार को देर शाम दम तोड़ दिया, शुक्रवार सुबह ओशीवारा श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया, अनिल सूरी ने हिन्दी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी जिनमें राज कपूर, जितेंद्र और रेखा के अभिनय से सजी फिल्म ‘कर्मयोगी’ जो काफी काफी हिट हुई थी, उनकी फिल्म ‘राज तिलक’ ने भी सिनेमाघरों में खूब धूम मचाई थी |