बरेली में तबलीगी जमातियों की तलाश में पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोला दिया, दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से आये जमातियों के इक्टठा होने की सूचना पर दो सिपाही उनकी तलाश में गांव पहुंचे थे, जहां ग्राम प्रधान तसब्बुर खान के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में एक समुदाय के लोगों ने पुलिस पर हमला करते हुए पुलिस चौकी फूंकने की कोशिश की, इसकी सूचना पर सीओ तृतीय आइपीएस अधिकारी अभिषेक वर्मा मौके पर पहुँचे तो उनसे भी हाथापाई की गई, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ दिया, हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने 30 से ज्यादा लोगों को पकड़ा है, हमले में सीओ अभिषेक वर्मा के पैर में भी चोटें आई हैं, सभी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जा रही है, गांव में पीएस तैनात कर ड्रोन कैमरे से इलाके की निगरानी की जा रही है।