प्रयागराज: भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर देशभर में उन्हें याद किया गया, इसी क्रम में संगमनगरी के नैनी क्षेत्र में बीजेपी के प्रदेश सह संयोजक विधि प्रकोष्ठ के वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह के नेतृत्व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई, और उनके बलिदान को याद करते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला।
दक्षिणी विधानसभा के नैनी मंडल के सेक्टर खरकौनी में सभी बूथ पर बलिदान दिवस मनाया गया, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को कोलकाता में हुआ था, 1947 में महात्मा गांधी और सरदार पटेल के आग्रह पर वह गैर कांग्रेसी मंत्री के रूप में सरकार में शामिल हुए और उद्योग मंत्री बने, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान का विरोध करते हुए जवाहरलाल नेहरू से अलग होकर 1951 में भारतीय जन संघ की स्थापना की, जम्मू-कश्मीर में उस समय प्रवेश करने के लिए परमिट लगता था, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1953 में बिना परमिट के कश्मीर का दौरा किया, जहां उन्हें जम्मू-कश्मीर की तत्कालीन शेख अब्दुल्ला सरकार ने गिरफ्तार कर लिया था, इसी दौरान 23 जून को रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मौत हुई थी।