उत्तर प्रदेश के बहराइच में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में STF ने 50 हजार के इनामी बदमाश पन्ना यादव उर्फ डॉक्टर को एनकाउंटर में मार गिराया है, आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा में असलहा बरामद हुआ है, बदमाश पन्ना यादव
गोरखपुर में जेल से भी फरार हो चुका है।
बदमाश पन्ना यादव पर महाराजगंज, गोरखपुर, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी और आजमगढ़ में 35 से अधिक संगीन अपराध के मुकदमे दर्ज हैं, पन्ना यादव एक बार गोरखपुर जेलर की पिटाई कर जेल से फरार भी हुआ था।