उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, इसमें जमाती सरकार के लिए और मुसीबत बन रहे है, जमातियों की हरकत ताजा मामला बागपत का है, जहां नेपाल का रहने वाला एक कोरोना पॉजिटिव मरीज फरार हो गया है सोमवार रात फरार हुआ शख्स तीन दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, अधिकारियों का कहना है कि तबलीगी जमात से संबंध रखने वाले इस शख्स का इलाज खेकड़ा पीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में हो रहा था, सोमवार देर रात मेडिकल स्टाफ को चकमा देकर जमाती फरार हो गया, तबलीगी जमात का कोरोना कनेक्शन सामने आने के बाद हाथरस में धभी सर्च अभियान चलाया गया था, जिसमें मरकज से लौटे 26 जमातियों की पहचान की गई थी, इसमें 17 नेपाल के रहने वाले नागरिक थे, इनके संपर्क में आए 250 से अधिक लोगों को भी क्वारनटीन किया गया था, जिसमें करीब 100 लोगों को खांसी-बुखार की शिकायत के बाद आइसोलेट किया गया था।
![बागपत: अस्पताल से भागा नेपाली कोरोना पॉजिटिव](http://www.samacharindia24.com/wp-content/uploads/2020/04/images-72.jpeg)