कोरोना से इलाज के लिए बाबा रामदेव की दवा कोरोनिल पर जारी विवाद के बीच राजस्थान के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य में कोरोनिल पर रोक लगा दी है, वहीं महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने योगगुरू रामदेव को चेतावनी देते हुए कहा है, कि महाराष्ट्र में नकली दवाएं नहीं बिकने देंगे, गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि कोरोनिल के क्लीनिकल ट्रायल की अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, उन्होनें ट्वीट किया, कि ‘नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, जयपुर पता लगाएगा कि पतंजलि के कोरोनिल का क्लीनिकल ट्रायल किया गया था |
![](http://www.samacharindia24.com/wp-content/uploads/2020/06/download-28.jpg)
वहीं दूसरी ओर बाबा रामदेव का बचाव करते हुए बीजेपी नेता राम कदम ने दावा किया है कि नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने कोरोनिल को प्रमाणित किया है, राजस्थान रामदेव की दवा कोरोनिल की बिक्री पर रोक लगाने वाला पहला राज्य है, आयुष मंत्रालय ने भी पतंजलि आयुर्वेद की ‘दिव्य कोरोना किट’ के विज्ञापन पर रोक लगाया है, और पंतजलि को नोटिस भी जारी किया था हालांकि पतंजलि का दावा है कि उसने आयुष मंत्रालय को मांगी गई सारी जानकारी भेज दी है, वहीं योगगुरू बाबा रामदेव का दावा है कि कोरोना के खिलाफ पतंजलि की यह दवा बिल्कुल सही है जबकि उत्तराखंड सरकार ने भी कहा था, कि उन्होंने दवा को ‘इम्युनिटी बूस्टर’ बुखार और खांसी के लिए दवा बनाने का लाइंसेस दिया था।