जीतेंद्र/बाराबंकी में आवारा पशु को बचाने के चक्कर में एक तेज रफ्तार बस नेशनल हाइवे पर पलट गई, इस हादसे में 24 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, हादसा लखनऊ अयोध्या नेशनल हाइवे पर नगर कोतवाली क्षेत्र के कुरौली मोड़ का है, जहां गोरखपुर से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार बस अचानक अनियंत्रित हो कर पलट गई, बस में 32 यात्री सफर कर रहे थे, नेशनल हाइवे पर हुए हादसे से अधिकारियों में हड़कम्प मच गया, एक्सीडेंट की सूचना से आनन फानन में पहुंची पुलिस टीम और एसडीएम सदर अभय पांडे ने घायलों को बस से रेस्क्यू कर अस्पताल भेजवाया।
मौके पर पहुंचे परिवहन विभाग के एआरएम आर.एस वर्मा का कहना है, कि चारबाग डिपो की बस में कुल 32 यात्री सवार थे, ये बस गोरखपुर से लखनऊ की ओर जा रही थी, गाय को बचाने के चक्कर में बस पलट गई, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और जो लोग सुरक्षित थे उन्हें दूसरी बस से गंतव्य स्थान तक पहुँचाया गया है।