जीतेंद्र/बाराबंकी: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में दबंगों ने बीच चौराहे पर प्रधान पति और उनके बेटे की जमकर पिटाई कर दी, बुधवार को असंद्रा थाना क्षेत्र के देवीगंज चौराहे पर प्रधान पति और उनके बेटे पर हुए जानलेवा हमले से भगदड़ मच गई, चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मी जब बीच बचाव के लिए पहुंचा तो दबंगों ने पुलिसकर्मी की भी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी, यह हमला उस वक्त हुआ जब ग्राम पंचायत हगामी के प्रधान प्रतिनिधि साहब शरण अपने बेटे बृजेश के साथ देवीगंज चौराहा पहुंचे थे, तभी बाइक से आए कुछ दबंगों ने पिता-पुत्र पर लाठी डंडों से हमला कर दिया, हमला करने के बाद बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गए, प्रधान प्रतिनिधि साहब शरण ने पंचायत के ही कुछ लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया |