जीतेंद्र/बाराबंकी जनपद में एक दलित परिवार के 2 बच्चों समेत 4 लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी की है, जहां अनिल गौर का परिवार किराए पर रहता था, परिवार में अनिल गौर पत्नी और उनके 10 व 12 साल के दो बच्चे मृत मिले, 4 लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई, सुसाइड की सूचना पर एसपी बाराबंकी डॉ अरविंद चतुर्वेदी व अन्य आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है, पुलिस के अनुसार मृतक के घर से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या की बात सामने आ रही है।
डॉ अरविंद चतुर्वेदी: एसपी बाराबंकी
फिलहाल जांच की जा रही है पोस्टमार्टम के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे विधिक कार्रवाई कि जाएगी, घटना के बाद मौके पर पहुंची फारेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम तथ्यों की तलाश में जुट गई।