जीतेंद्र/बाराबंकी जनपद में मोटर बाइक के बेचने के नाम ऑनलाइन ठगी के मामला सामने आया है, आरोपी ने बुलेट बाइक बेचने के बहाने पीड़ित से पेटीएम पर 1 लाख 40 हाजर रुपये जमा करा लिए और मोटरबाइक भी नही दी, फ़तेहपुर कोतवाली क्षेत्र के काजीपुर निवासी इस्तिखार अंसारी ने ऑनलाइन गाड़ी खरीदने के लिए olx पर बुलेट की फोटो देखी और खरीदने के लिए लखनऊ के शहीद पथ सेक्टर-ओ के बिजनौर निवासी सोनू यादव से फोन पर सम्पर्क किया, तो उसने गाड़ी की कीमत 1 लाख दस हजार बताई गई, जिस पर पीड़ित इस्तिखार ने सोनू यादव के कहने पर पेटीएम खाता 8260768289 पर कई बार में 1 लाख दस हजार रुपये जमा किये, जिसके बाद सोनू यादव ने जीएसटी और कोरियर चार्ज मिलाकर 30 हजार रुपये की मांग की इस्तिखार ने 1 लाख रुपये फंस जाने के डर से 30 हज़ार रुपये और जमा किये, जिसके बाद गाड़ी के लेने के लिए नाइट चार्ज और लेट पेमेंट का चार्ज बताकर 10 हजार की और मांग करने लगा और पैसा नहीं देने पर पैसा और गाड़ी न देने की बात कही।
ऑन लाइन ठगी से परेशान इस्तिखार अंसारी ने बाराबंकी एसपी से लिखित शिकायती कर कार्रवाई की मांग की है, इस्तिखार अंसारी के मुताबिक सोनू यादव बरेली कैंट में सेना का जवान बता रहा है, और जिसने गाड़ी की फ़ोटो olx पर बेचने के लिये डाली थी। शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।