जीतेंद्र/बाराबंकी पुलिस ने जेई से रंगदारी मांगने के आरोप में 6 युवकों को गिरफ्तार किया है, नगर कोतवाली के शिवाजी पुरम कालोनी में रहने वाले लखनऊ राज्य निर्माण निगम के जेई अजय सिंह को फोन पर रंगदारी की धमकी मिली थी, आरोपियों ने 25 लाख रुपए नहीं देने पर बच्चे को मारने की धमकी दी थी, जेई की शिकायत पर हरकत में आई बाराबंकी पुलिस ने धमकी देने के आरोप में किराएदार सचिन और उसके दोस्त वैभव, पवन, योगेश, हर्षित और फरहान को धर दबोचा, इन आरोपियों के कब्जे से 40 हजार रुपए और कुछ नकली रुपयों की गड्डी, वैगनआर कार, एक बाइक, दो तमंचे और मोबाइल बरामद किया है।
पकड़े गए आरोपियों में सचिन कई साल से जेई के मकान में किराए पर रह चुका था जिसने दोस्तों के साथ मिलकर रंगदारी वसूलने का प्लान बनाया, लेकिन बाराबंकी पुलिस की सक्रियता से एक बड़ी घटना पर गई।