जीतेंद्र/बाराबंकी: कोरोनाकाल में कुदरत का एक चमत्कार सामने आया है, जनपद के फतेहपुर तहसील में एक महिला ने पांच बच्चों को जन्म दिया है पाँच नवजात में दो लड़के और तीन लड़कियां हैं।
कुतलुपुर गांव में रहने वाले कुंदन ने अपनी गर्भवती पत्नी अनीता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां महिला से पांच शिशुओं को जन्म दिया पांच बच्चों की नॉर्मल डिलवरी से अस्पताल में हड़कम्प मच गया, क्योंकि डॉक्टरों की टीम ने पहले अल्ट्रासाउंड की रिपॉर्ट में 3 बच्चे होने की पुष्टि की थी, आननफानन में डाक्टरों ने डिलेवरी के बाद माँ और सभी नवजातों को महिला जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया है, डाक्टरों का कहना है कि बच्चे प्री मैच्योर हैं इस वजह से अभी इनको वेंटिलेटर पर रखा जाएगा, जहां इनके इलाज के लिए डाक्टरों की टीम लग गई है।