जीतेंद्र/बाराबंकी: कच्ची दीवार गिरने से उसके चपेट में आने से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई,जनपद के दरियाबाद क्षेत्र के पतुलकी गांव में ये हादसा उस वक्त हुआ जब एक युवती अपनी भतीजियों को खाना खिला रही थी, तभी कच्ची दीवार गिर गई जिसके मलबे में दबकर दो बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई, हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।