जीतेंद्र/बाराबंकी: राजधानी लखनऊ से सटे जनपद बाराबंकी में एक मां और उसकी मासूम बेटी की निर्मम हत्या से हड़कंप मच गया,घर में सोते समय हत्यारे ने मां-बेटी की ईंट से कूच-कूचकर निर्मम हत्या कर दी, इस वारदात में गंभीररूप से घायल एक बच्चे को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है,घटना सुबेहा थाना क्षेत्र के लोधीपुरवा गांव की है,जहां एक घर मे महिला अपने दो बच्चों के साथ अकेली रहती थी और उसका पति कुवैत में नौकरी करता है, बीती रात हमलावर ने घर में सो रही महिला और उसके बच्चों पर हमला किया और हमले में मां बेटी की मौके पर मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर घायल अवस्था मे बाहर खाली पड़े प्लाट में मिला, वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक मा बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बाराबंकी पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी का कहना है कि महिला के सहमति से अज्ञात व्यक्ति घर मे घुसा जिसने घटना को अंजाम दिया, फिलहाल सभी इलेक्ट्रानिक सबूतों के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।