जीतेंद्र/बाराबंकी से एक बार फिर कोरोना के रिकार्ड मामले सामने आए हैं,एक दिन में 47 नए कोरोना के मामले सामने आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया,जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित इलाकों को सील कर मरीजों को नगर के सफेदाबाद स्थित कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया है।
इससे पहले कल बुधवार को पुलिस ऑफिस में 20 पुलिस कर्मियों और बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत 33 लोग कोरोना पॉजिटीव पाये गए थे, बाराबंकी डीएम डॉ आदर्श सिंह के अनुसार जनपद में अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 562 तक पहुंच चुकी है जिसमे 205 कोरोना पॉजिटीव के एक्टिव केस हैं, इसमें 27 व्यक्ति ठीक होकर डिस्चार्ज हुये हैं,आप को बता दे कि लोगों के बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस जैसे मानकों की अनदेखी कर लापरवाही के चलते लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है जो एक चिंता का विषय है।