जीतेंद्र/बाराबंकी: पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने उत्तर भारत से विदेशों में कछुओं का मांस सप्लाई करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, बाराबंकी, अमेठी, सुलतानपुर रायबरेली, बहराइच समेत कई जनपद से भारी मात्रा में कछुआ की तस्करी का काला कारोबार चल रहा था, पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, पुलिस को आरोपियों के कब्ज़े से 120 किलो कछुआ मांस, एक छोटा ट्रक और कई उपकरण बरामद हुए हैं।
यह गिरोह चीन, हांकांग, थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया जैसे देशों में कछुवों के मांस की सप्लाई करता था फिलहाल ये कछुओं के मीट की सप्लाई उत्तराखंड ले जाते समय पुलिस के हाथों पकड़े गए।