जीतेंद्र/बाराबंकी के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नवाबगंज में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया, इस मेले में श्री बालाजी ग्रुप एवं केवाट सॉल्यूशन की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंटरव्यू लिया गया, जिसमें विभिन्न ब्रांच के छात्रों ने हिस्सा लिया।
रोजगार मेले के जरिए श्री बालाजी ग्रुप ने 28 में से 18 छात्र और केवाट सॉल्यूशन ने 24 में से 16 प्रतिभागियों का चयन किया, नोडल प्रिंसिपल दीपक कुमार यादव और संस्थान के प्रधानाचार्य आशीष कुमार कौशिक ने सभी चयनित प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं, रोजगार मेले में कार्यदेशक श्रीमती मंजू वर्मा, अनुदेशक श्याम नारायण पाण्डेय, आशुतोष प्रताप सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, मनोज कुमार और सर्वेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।