जीतेंद्र/बाराबंकी: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच बाराबंकी के अहमदपुर टोल प्लाज़ा में 42 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने से टोल कर्मियों में हड़कम्प मच गया है, राजधानी लखनऊ के साथ एक दर्जन से अधिक जनपदों बिहार और नेपाल को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर स्थित अहमदपुर टोल प्लाजा से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुज़रते है, ऐसे में टोल प्लाजा पर हुए अचानक कोरोना विस्फोट ने टोल से निकलने वाले लोगों सख्ते में डाल दिया है।
आपको बता दें कि सोमवार को 12 कोरोना पॉजिटिव आने के बावजूद भी टोल को चलाया जा रहा था, जिस लापरवाही के चलते मंगलवार को यहां कोरोना पॉजिटीव की संख्या 42 हो गई, हालांकि लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इज़ाफ़ा होने से जिला प्रशासन ने टोल प्लाज़ा को सील कर यहां से गुजरने वाले वाहनों को 48 घण्टो के लिए टोल फ्री कर दिया गया है, टोल प्लाजा परिसर के साथ मशीनों को सिनेटाइज कराया जा रहा है।
वहीं कोरोना विस्फोट के चलते अहमदपुर टोल प्लाज़ा स्थित आसपास के गांवों में भी हड़कम्प मचा हुआ है, टोल प्लाजा मैनेजमेंट की घोर लापरवाही से ना केवल उसके खुद के कर्मचारी कोरोना पीड़ित हुए, बल्कि यहां निकलने वाले हजारों लोगों पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।