जीतेंद्र/बाराबंकी: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे जनपद बाराबंकी में जमीनी विवाद का निस्तारण नहीं होने से एक शख्स ने ज़हर खाकर आत्महत्या की कोशिश की, युवक की हालत बिड़गने पर अफसरों में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में गंभीर हालत में शख्स को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फतेहपुर तहसील खासी सरॉय निवासी विक्रम का आरोप है कि जमीनी विवाद निस्तारण कराने के लिए वह अफसरों के लगतार चक्कर लगा रहा था, लेकिन इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई।
निराश और परेशान होकर विक्रम ने डीएम आवास के बाहर ही विषाक्त पदार्थ खा लिया, मामला बिगड़ने पर डीएम आदर्श सिंह ने जमीन विवाद में जांच के आदेश दिए हैं।