जीतेन्द्र/बाराबंकी में एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश कमल किशोर उर्फ टिंकू कपाला को मुठभेड़ में ढेर कर दिया, सतरिख थाना क्षेत्र में इनामी बदमाश अपने साथी के साथ बाइक से जा रहा था, तभी उसकी मुठभेड़ एसटीएफ से हो गयी, घायल अवस्था में टिंकू कंपाला को जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है, इसके पास से अवैध पिस्टल मिली है जिससे इसने फायर किया था, टिंकू कपाला के ऊपर 27 से ज्यादा मुकदमे उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में दर्ज हैं, इनमें सबसे ज्यादा लूट और हत्या के मुकदमे हैं, 2019 में लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके में आर के ज्वेलर्स लूट कांड का मुख्य आरोपी टिंकू कंपाला था।
परमेश शुक्ला, एसपी, एसटीएफ
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाश टिंकू कंपाला अपने साथी के साथ सतरिख इलाके में जा रहा था, तभी इसकी मुठभेड़ एसटीएफ से हो गयी, जवाबी फायरिंग में घायल टिंकू कपाला को जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई।