बाराबंकी: 1220 मजदूरों को लेकर पहुंची स्पेशल ट्रेन, पुलिस और प्रशासन अलर्ट

बाराबंकी: 1220 मजदूरों को लेकर पहुंची स्पेशल ट्रेन, पुलिस और प्रशासन अलर्ट

जीतेंद्र/बाराबंकी: आंध्र प्रदेश में काम कर रहे बाराबंकी, हरदोई और लखनऊ के 1220 मजदूरों की लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को घर वापसी हुई, इनमें 450 बाराबंकी, 250 हरदोई और बाकी लोग राजधानी लखनऊ के थे, श्रमिक स्पेशल ट्रेन के बाराबंकी स्टेशन पहुंचते जिलाधिकारी आदर्श सिंह के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया,इन लोगों से किसी तरह का संक्रमण न फैले इसका पूरा ध्यान रखा गया,

इस दौरान बाराबंकी एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर लगातार सैनेटाइजेशन के साथ स्वच्छता के सभी मापदंडों को पूरा किया गया है, यहां पहुंचने वाले सभी अप्रवासी श्रमिकों का मेडिकल चेपअप किया गया, स्कैनिंग के बाद सभी को नाश्ते का पैकेट देकर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए इन्हे बाहर निकाला गया,सारी प्रक्रिया के बाद इन सभी को विशेष बसों द्वारा इनके घरों की ओर रवाना किया गया, जहां यह सभी लोग 14 दिन क्वारंटाइन होम में रहने के बाद अपने-अपने घर जाएंगे, घर वापसी से खुश श्रमिकों ने सरकार का धन्यवाद किया।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *