बाराबंकी: 17 लाख की फर्जी लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

बाराबंकी: 17 लाख की फर्जी लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

जीतेंद्र/बाराबंकी पुलिस ने 17 लाख रुपये की लूट के झूठे केस का पर्दाफाश किया है, इस मामले में पुलिस ने लूट की फर्जी कहानी बताने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है इनके पास से 17 लाख कैश और एक स्वीफ्ट कार बरामद हुई है, दरअसल आरोपी निहाल सिंह और मुन्ना ने 7 अगस्त को 112 पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी, कि अपने बिजनेस के सम्बंन्धित 17 लाख लेकर अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से ये लोग लखनऊ से गोरखपुर जा रहा थे, तभी रास्ते मे दारापुर हाइवे के पास काले रंग की स्कार्पियो कार ने उनको ओवरटेक कर फायर कर दिया, गाड़ी रुकते ही लूटेरों ने लाठी डंडों से हमला करते हुए पिस्टल के बल पर 17 लाख रुपये लूट लिए, जिसकी सूचना से हरकत में आई बाराबंकी पुलिस ने एसपी डॉ अरविंद चतुर्वेदी के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह और स्वाट टीम मामले की जांच में जुट गई, इस बीच जांच के दौरान शक होने पर पुलिस ने निहाल सिंह से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि हम लोगों के साथ कोई लूट की वारदात नही हुई थी, कर्ज ज्यादा होने के कारण लूट की झूठी खबर फैलाई,

डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, एसपी बाराबंकी

आरोपियों ने सीतापुर जनपद में बनाये जा रहे एक महाविद्यालय के कन्स्ट्रक्शन के लिए लखनऊ निवासी संजू मिश्रा से मिले 17 लाख रुपये हड़पने के लिए झूठी सूचना पुलिस को दी थी, पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनो लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से कैश और कार बरामद किया है|

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *