जीतेंद्र/ बाराबंकी: यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी में आज कोरोना बम फूटा, जहां एक साथ 92 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये है, बीरबल सहानी संस्थान ने यह रिपोर्ट जारी की है, अब तक उत्तर प्रदेश में संक्रमित पाये गए मरीजों में यह सबसे बड़ा मामला है, इससे पहले मंगलवार को बस्ती जनपद में एक साथ 50 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी, और अब बाराबंकी में एक साथ इतनी बड़ी तादाद में लोगों के संक्रमित पाये जाने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है, यह सभी कोरोना संक्रमित लोग दूसरे राज्यों से अपने गांव बाराबंकी पहुंचे हैं जिन्हे पहले ही क्वारंटीन कराया गया था, इससे पहले बाराबंकी में 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है, अब एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोविड-19 संक्रमितों के मिलने से प्रशासन अलर्ट हो गया है।