बिग बाजार और FBB के नये मालिक होंगे अंबानी, 24713 करोड़ में हुई डील

बिग बाजार और FBB के नये मालिक होंगे अंबानी, 24713 करोड़ में हुई डील

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने Big Bazaar चलाने वाली फ्यूचर ग्रुप की रीटेल और होलसेल बिजनेस और लॉजिस्टिक्स एंड वेयरहाउसिंग का अधिग्रहण करेगी, कंपनी ने शनिवार को प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी, रिलायंस अब फ्यूचर ग्रुप के बिग बाजार, ईजीडे और FBB के 1,800 से अधिक स्टोर्स तक पहुंच बनाएगी, जो देश के 420 शहरों में फैले हुए हैं, यह डील 24713 करोड़ में फाइनल हुई है, रिलायंस रीटेल ऐंड फैशन लाइफस्टाइल लिमिटेड (RRFLL) मर्जर के बाद बड़े पैमाने पर फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड में निवेश भी करेगी|

सांकेतिक फोटो

रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने इस मौके पर कहा कि वह फ्यूचर ग्रुप के ब्रांड्स को एक नया आशियाना देकर खुश हैं, ईशा अंबानी ने कहा, ‘इस लेन-देन के साथ, हम फ्यूचर ग्रुप के प्रसिद्ध प्रारूपों और ब्रांड्स को एक घर प्रदान करने के साथ-साथ इसके बिजनेस इकोसिस्टम को संरक्षित करके खुश हैं, जिसने भारत में आधुनिक खुदरा क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम छोटे व्यापारियों और किराना दुकानदारों के साथ-साथ बड़े उपभोक्ता ब्रांडों के साथ सक्रिय सहयोग के हमारे अनूठे मॉडल के साथ खुदरा उद्योग की वृद्धि की गति को जारी रखने की उम्मीद करते हैं। हम देश भर में अपने उपभोक्ताओं को लगातार बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *