BSEB: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया, इस साल रोहतास के जनता हाईस्कूल के छात्र हिमांशु राज ने बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है, उन्हें 500 में से 481 नंबर के साथ 96.20% अंक हासिल हुआ, दूसरे स्थान पर दुर्गेश कुमार हैं जिन्हें 96 प्रतिशत अंक हासिल हुआ हैं, जबकि तीसरे स्थान पर तीन छात्र शुभम कुमार, राजवीर और जुली ने यह स्थान हासिल किया है, तीनों को 95.6 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं, इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 80.59 फीसदी छात्र पास हुए हैं, छात्र अपने रिजाल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com और onlinebseb.in पर देख सकते हैं, बिहार बोर्ड ने इस साल 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच परीक्षाओं का आयोजन कराया था, इस बार 10वीं परीक्षा के लिए कुल 15, 29,393 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 7, 83,034 छात्राएं और 7, 46,359 छात्र हैं, इस साल 14,94071 छात्रों ने परीक्षा पास की है, जिसमें से 40,339 छात्र फर्स्ट डिविजन में पास हुए हैं, 524217 छात्र सेकंड डिविजन और थर्ड डिविजन में 275402 छात्र पास हुए हैं |