बिहार चुनाव से पहले आरजेडी में फूट, 5 एमएलसी जेडीयू में शामिल

बिहार चुनाव से पहले आरजेडी में फूट, 5 एमएलसी जेडीयू में शामिल

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी में घमासान शुरू हो गया है, आरजेडी के पांच एमएलसी ने एक साथ इस्तीफा देकर पार्टी को बड़ा झटका दिया है, इसके साथ ही आरजेडी के उपाध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, विधान परिषद सदस्य संजय प्रसाद, कमरे आलम, राधाचरण सेठ, रणविजय सिंह और दिलीप राय ने अपने पद से इस्तीफा देकर जेडीयू में शामिल हो गए हैं, कभी लालू प्रसाद यादव के करीबी रहे सभी एमएलसी वंशवाद की राजनीति और तेजस्वी यादव के नेतृत्व से परेशान थे, आपको बता दें कि 7 जुलाई को बिहार विधान परिषद की 9 सीटों पर चुनाव होने हैं, वहीं आरजेडी की ओर से तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाया जा सकता है, मौजूद विधायकों की संख्या के आधार पर आरजेडी की तीन सीटों पर ही जीत तय है, ऐसी में तेज प्रताप यादव को विधान परिषद भेजे जाने से तमाम नेताओं के साथ ये पांचों एमएलसी भी नाराज थे।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *