पटना: बिहार के कई जिलों में आसमान आफत बनकर टूटा, जहां तेज बारिश और आकाशीय बिजली की चपेट में आने ले 75 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग वज्रपात की चपेट में झुलस गए, सबसे अधिक मौत राजधानी पटना और गोपालगंज में हुई है, गोपालगंज में आकाशीय बिजली की चपेट में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि बिहार के 23 जिलों में वज्रपात से भारी मानवीय क्षति हुई है, वहीं मधुबनी और नबादा में 8-8 लोग मारे गए हैं, उत्तर बिहार के कई जिलों में अभी भी लगातार बारिश हो रही है, मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी कर किया है |