उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो साधुओं की नृशंस हत्या ने प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी है, जिले के अनूपशहर इलाके में दो साधुओं की मंदिर परिसर में सोते वक्त धारदार हथियार से हत्या कर दी गई, साधुओं की हत्या के आरोप में पुलिस ने गांव के एक नशेड़ी युवक को हिरासत में लिया है, साधुओं के कत्ल की वरादात की सूचना पर पगोना गांव में वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, पुलिस का दावा है कि हिरासत में लिया गया आरोपी युवक मुरारी लंबे समय से भांग के नशे का आदी है, और उस पर दो दिन पहले बाबा का चिमटा चुराने का आरोप लगा था, जिसको लेकर साधुओं और आरोपी के बीच कहासुनी भी हुई थी, जिसके बाद आरोपी युवक ने दोनों साधुओं को धमकाते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दी थी,
वहीं साधुओं की हत्या मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाते हुए दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर मामले का खुलासा करने का आदेश दिया है, इस केस में एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि एक चिमटे को लेकर साधुओं और आरोपी युवक में कुछ विवाद हुआ था, संभवता इससे नाराज होकर आरोपी युवक ने दोनों साधुओं की हत्या कर दी है दोनों संतो के शवों का पोस्टमॉर्टम भेजा गया है, और घटनास्थल की फॉरेन्सिक जांच कराई जा रही है, दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी|