कर्नाटक : राजधानी बेंगलुरु हिंसा में पुलिस की फायरिंग में तीन प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई, वहीं एक एडिश्नल कमिश्नर समेत 60 लोग घायल हुए हैं, पुलिस ने पोस्ट लिखने के आरोप में कर्नाटक के विधायक अखंड श्रीनिवासमूर्ति के भांजे को गिरफ्तार कर लिया गया है, इसके साथ ही 110 लोगों को आगजनी, पथराव और पुलिस पर हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, सभी लोगों से शांति बनाए रखने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई है, पुलिस सूत्रों को कहना है कि खुद को विधायक का रिश्तेदार बताने वाले आरोपी ने कथित रूप से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, इस ख़बर फैलने के बाद शाम साढ़े 7 बजे के क़रीब देवराजीवनहल्ली (डीजे हल्ली) और काडुगोंडानाहल्ली (केजी हल्ली) थाना क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों की भीड़ हिंसक हो उठी, और विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर पर तोड़फोड़ कर कई गाड़ियों में आग लगा दी।