मध्यप्रदेश के बागी विधायकों को मनाने पहुंचे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को बैंगलुरू पुलिस ने हिरासत में ले लिया, विधायकों से मिलने पहुंचे दिग्विजय सिंह रिजॉर्ट के सामने ही धरने पर बैठ गए थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया, हिरासत में पुलिस स्टेशन पहुंचे दिग्विजय सिंह ने पुलिस स्टेशन में ही भूख हड़ताल शुरू कर दी है, उन्होंने आरोप लगाया कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है और उन्हें विधायकों से नहीं मिलने दिया जा रहा है, दिग्विजय सिंह नॉर्थ पुलिस मुख्यालय भेजे गए हैं, मुख्यमंत्री कमलनाथ का आरोप है कि 16 बागी विधायकों को बंधक बनाया गया है, जबकि मंगलवार को बागी विधायकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीएम कमलनाथ की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा था कि ‘उन्हे बंधक नहीं बनाया गया है, सभी विधायक स्वेच्छा से यहां आये हैंं।