कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदो की दिल खोलकर मदद करने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने एक बार फिर गरीब किसान की मदद ही नहीं की, बल्कि कुछ ही घंटो के भीरत अपने वादे को निभाते हुए गरीब किसान के घर एक ट्रैक्टर पहुंचा दिया।
दरअसल आंध्र प्रदेश में रहने वाले किसान नागेश्वर राव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, इस वीडियो में नागेश्वर राव अपनी दो बेटियों से ही खेत जुतवा रहा थे, उसके पास इतने पैसे ही नहीं थे कि वो बैल किराए पर ले सके, इस वीडियो को देखकर सोनू सूद ने गरीब किसान परिवार को मदद का ऐलान किया था, और कुछ घंटों में ट्रैक्टर नागेश्वर के पास पहुंच गया।
किसान नागेश्वर राव ने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के इस स्पेशल गिफ्ट पर उनकी तारीफ की है, उन्होंने कहा सोनू हमारे लिए हीरो हैं हम उनका नमन करते हैं, आपको बता दें कि कोरोना महामारी में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद हजारों मजदूरों, किसान यहां तक विदेश में फंसे छात्रों की मदद कर उन्हें वतन वापसी करा चुके है एक बार फिर गरीब किसान की मदद कर सोनू सूद ने साबित कर दिया है कि वो केवल रील नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी हीरो हैं।