‘बादशाह’ खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 28 साल पूरे हो गए हैं, इसी मौके पर शाहरुख खान ने अपनी पत्नी गौरी खान को शुक्रिया अदा करते हुए ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है, फैंस के लिए इस फोटो को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने कैप्शन में लिखा, “पता नहीं कब मेरा जुनून मेरा उद्देश्य बन गया और फिर मेरे पेशे में बदल गया, इतने वर्षों के लिए मुझे आप का मनोरंजन करने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद”
शाहरुख खान ने आगे कहा, मुझे लगता है कि मेरे व्यावसायिकता से ज्यादा मेरा जुनून है, जो आप सभी को 28 वर्षों की सेवा के माध्यम से दिखा है, और जो लगातार जारी है, बता दें कि एक्टर शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए, इस फिल्म में वह कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ दिखे थे।
धीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट