सुधा मुखिया/ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की शानदार सिंगर सुनिधि चौहान आज 37 वां जन्मदिन है, दिल्ली में जन्मी सुनिधि चौहान ने बहुत छोटी उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था, महज 12 साल की उम्र में ही सुनिधि ने फिल्म शस्त्र से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी, इसी साल उन्हेंने सिंगिग रिएलिटी शो ‘मेरी आवाज सुनो’ भी जीता था, जिसमें सुनिधि को ‘लता मंगेशकर ट्रॉफी’ से सम्मानित किया गया था, बॉलीवुड में सुनिधि के करियर के लिए उनके पिता ने अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी, 1999 में सुनिधि चौहान ने फिल्म ‘मस्त’ के लिए गाना फेमस गाना ‘रुकी रुकी सी जिंदगी’ गाया था, इसके बाद साल 2000 में फिजा मूवी के लिए गाना फेमस नंबर ‘महबूब मेरे गाया’ बताया जाता है कि सुष्मिता सेन पर फिल्माए इस गाने को सुनिधि चौहान ने महज 15 मिनट में रिकार्ड करा दिया था, 2002 में सुनिधि चौहान ने अपने से उम्र में काफी बड़े डायरेक्टर और कोरियोग्राफर बॉबी खान से शादी कर ली थी, शादी के वक्त सुनिधि केवल 18 साल की थी, कहा जाता है कि सुनिधि का परिवार उनके शादी के फैसले से खुश नहीं था, सुनिधि और बॉबी की शादी लंबे समय तक नहीं टिक और शादी के एक साल के बाद दोनों अलग हो गए|
9 साल बाद 2001 में सुनिधि चौहान ने दूसरी शादी कर ली, सुनिधि ने दूसरी बार म्यूजिक कंपोजर रितेश सोनिक से शादी की, सुनिधि का एक बेटा है जिसका नाम उन्होंने तेग रखा है |