उत्तराखंड: चमोली में बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के बाद शुक्रवार तड़के खोले गए, सादगी के साथ पूरे विधि-विधान से शुक्रवार 4.30 बजे मंदिर के कपाट खोले गए, कपाट खुलने से पूर्व गर्भगृह से माता लक्ष्मी को लक्ष्मी मंदिर में स्थापित किया गया और कुबेर जी व उद्धव जी की चल विग्रह मूर्ति को गर्भ गृह में स्थापित किया गया, बद्रीनाथ में विष्णु सहस्त्रनाम पाठ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से किया गया, और देश को कोरोना से मुक्ति की कामना की गई, कपाट खुलने के समय मुख्य पुजारी रावल, धर्माधिकारी भूवन चन्द्र उनियाल, राजगुरु सहित केवल कुछ लोग शामिल हुए,इस दौरान मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया ।
![भगवान बद्रीनाथ धाम के खुले कपाट, सादगी से हुई पूजा](http://www.samacharindia24.com/wp-content/uploads/2020/05/20200515_110254.jpg)