‘धर्म चक्र दिवस’ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि बौद्ध धर्म लोगों को आदर करना सिखाता है,लोगों के लिए आदर करना, गरीबों के लिए आदर रखना, महिलाओं को आदर करना सिखाया इसलिए महात्मा बुद्ध की शांति और अहिंसा की सीख आज भी प्रसांगिक है।
इस मौके पर पीएम ने कहा कि गौतम बुद्ध ने सारनाथ में दिए अपने पहले उपदेश में और बाद के दिनों में भी दो चीजों को लेकर बात की, आशा और उद्देश्य, उन्होंनो इन दोनों के बीच मजबूत संबंध देखा क्योंकि आशा से ही उद्देश्य पैदा होता है, पीएम ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि भारत के पास सबसे बड़ा स्टार्ट अप ईको-सिस्टम है, मैं अपने युवा दोस्तो से भी अपील करूंगा कि वो बुद्ध के विचारों से जुड़ें, वह खुद भी उनसे मोटिवेट हों और दूसरों को भी आगे का रास्ता दिखाएं, आपको बता दें कि आज ही के दिन महात्मा बुद्ध ने अपने पहले पांच शिष्यों को प्रथम उपदेश दिया था,इसी दिन को पूरी दुनिया में ‘धर्म चक्र प्रवर्तन’ दिवस के रूप में मनाते हैं,वहीं हिंदू धर्म में आज का दिन गुरु के प्रति सम्मान व्यक्त करने का होता है और इसे‘गुरु पूर्णिमा’ के रूप में भी मनाया जाता है।