यूपी: भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले सपा नेता लोटन राम निषाद पर उनका ही बयान भारी पड़ गया, इस मामले में अब एसपी ने लोटन राम निषाद को समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद से हटा दिया है, एसपी की ओर से कहा गया है कि लोटन राम निषाद की जगह डॉ. राजपाल कश्यप को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नामित किया गया है, सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सहमति से लोटन राम निषाद के स्थान पर एमएलसी डॉक्टर राजपाल कश्यप को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नामित किया जाता है, प्रदेश अध्यक्ष ने राजपाल से 15 दिन के अंदर प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी गठित करने को भी कहा है|
आपको बता दें कि पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लोटन राम निषाद ने कहा था, ‘राम थे कि नहीं, राम के अस्तित्व पर भी मैं प्रश्न खड़ा करता हूं, राम एक काल्पनिक पात्र हैं, जैसे फिल्मों की स्टोरी बनाई जाती है, वैसे ही राम एक स्टोरी के एक पात्र हैं, राम का कोई अस्तित्व नहीं है, संविधान भी कह चुका है कि राम कोई थे ही नहीं’ ऐसे वक्त में जब सत्ताधारी बीजेपी राम मंदिर निर्माण को विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनाने के मूड में है तो इस तरह के बयान ने समाजवादी पार्टी को भी मुश्किल में डाल दिया था, लिहाजा पार्टी ने लोटन राम निषाद को पद से हटाकर डैंमेज कंट्रोल की कोशिश में जुट गई है |