राकेश सिंह/भदोही: लाकडाउन के दौरान गेंहू फसल की कटान में देर किसानों के लिए अब मुसीबत बन रही है, बुधवार को जिला मुख्यालय से सटे चकटोडर गांव के खेतों में आग लगने से करीब दस बीघा गेंहूँ की फसल जलकर राख हो गयी, आग लगता देख ग्रामीण खेतों की ओर दौड़े देखते ही देखते खेतों में भीड़ लग गयी, लेकिन मौके पर पहुंचे पुलिसवालों ने लोगों को अपने अपने घर मे जाने का निर्देश दिया, किसानों का कहना है कि लाकडाउन में खेतिहर मजदूर भी अपने अपने घरों में हैं जिससे तैयार फसल की कटाई में देर हो रही है, खेतों में आग की सूचना पर जब तक दमकलकर्मी मौके तो सब कुछ जलकर राख हो गया,एसडीएम ज्ञानप्रकाश ने किसानों को मुख्यमंत्री खलिहान योजना के तहत आर्थिक सहायता का भरोसा दिलाया, जिले के दूसरे इलाकों में भी गेंहू के खेतों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं।